रेस्टोरेंट में घुसा गुलदार, वन विभाग ने पकड़ा

0
727

अल्मोड़ा जिले में कोसी नदी के पास स्थित एक रेस्टोरमेंट में गुलदार घुस आया। इससे रेस्टोरेंट में बैठे लोगों में हंड़कंप मच गया। लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार रेस्टोरेंट संचालक के बाथरुम में जा घुसा। सोमवार को रेस्टोरेंट और फिर संचालक के घर में घुसे गुलदार ने जमकर आतंक मचाया।

गुलदार ने घर में बंधे कुत्ते को निवाला बनाने की कोशिश की। इसके बाद गुलदार मकान के बाथरूम में घुस गया। परिवार के लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार को बाथरुम में बन्द कर दिया। इस बीच सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को कब्जे में किया। वन रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब तीन साल है, उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।