आख़िरकार आतंक बना गुलदार पिजरें में कैद

0
738

देहरादून, वन विभाग टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। वन विभाग की टीम ने कड़ी बाद मशक्कत  के बाद गुलदार को आख़िरकार पकड़ ही लिया।आपको बात दे कि पिछले करीब एक माह से शहर के सहस्त्रधारा रोड और रायपुर क्षेत्र की कालोनियों में गुलदार का आतंक बना हुआ था। आये दिन कॉलोनी में गुलदार देखे जाने की घटना सामने आ रही थी।

जिसके बाद रायपुर थाना क्षेत्र के अधोईवाला कॉलोनी के एक घर में बॉथरूम में घुस गुलदार ने सुमीत नाम के युवक पर पंजा मार उसे घायल कर दिया। और उसके बाद गुलदार एक वैडिंग पॉइंट में घुस गया, जिसे देख आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गुलदार को ट्रेस किया, उसके बात तत्काल पहुँची ट्रेनकुलाइजर टीम अपनी कार्यवाही कर उसे बेहोश कर पिजरें में कैद करवा ही दिया ।

यहां देखें विडियोः