कोटी-डिमाऊ-डांडा मार्ग के विस्तार को लेकर सीएम को भेजा पत्र

0
578

चकराता। क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाले कोटी-डिमाऊ-डांडा मार्ग के विस्तार की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें मार्ग को अगर मुंशीघाटी देऊ मार्ग से जोड़ा जाए तो तीन खतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

कालसी ब्लॉक के अंतर्गत विशायल खत के 18 गांवों को यातायात से जोड़ने वाली कोटी डिमाऊ डांडा मार्ग विस्तार की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामवासी सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि अगर मार्ग को मुंशीघाटी डिमाऊ मार्ग से जोड़ा जाए है तो तीन खतों के करीब 50 से ज्यादा गांव को इसका लाभ मिलेगा। अगर दोनों मार्गो का मिलन होता है तो विशायल, बाना व शिलगांव खतों के 50 से ज्यादा गांव दोनों मार्गो से जुड़ जाएंगे और ग्रामीण कई किलोमीटर की अनावश्यक दूरी नापने से बच जाएंगे। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि मार्ग विस्तार के लिए क्षेत्र समिति कालसी की बैठक को प्रस्ताव भेजने की साथ ही कई बार लोनिवि सहिया अधिकारियों व जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।