राशन डीलरों की मनमानी के विरोध में पीएम को लिखा पत्र

0
678

हरिद्वार। समाजसेवी रोशनलाल चौधरी ने राशन डीलरों की मनमानी के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उपभोक्ताओं को मिट्टी तेल, चीनी, निष्पक्ष रूप से वितरित किये जाने की मांग की।

रोशनलाल चौधरी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए राज्य में चीनी माह अप्रैल 2017 से राशन डीलरों की दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वर्तमान में चीनी का वितरण नहीं किया जा रहा है। अन्तोदय अनयोजना में प्रति राशन कार्ड एक किलो प्रतिमाह चीनी वितरित के आदेश दिये गये हैं, लेकिन राशन डीलर मानकों को ताक पर रखकर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि मिट्टी तेल बिना गैस कनेक्शनधारी परिवारों को मैदानी क्षेत्र में एक लीटर एवं पर्वतीय क्षेत्र में 2 लीटर देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खाद्य पूर्ति अधिकारी को भी इस विषय में पत्र देकर अवगत कराया। मिट्टी तेल चीनी वितरित करने में पारदर्शिता अपनाई जाए।
चौधरी ने कहा कि हरिद्वार के समस्त राशन डीलर मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। राशन डीलर समय पर अपनी दुकानें नहीं खोलते हैं। दुकानों पर किसी भी प्रकार का नोटिस उपभोक्ताओं के लिए नहीं लगाया जाता है, जिन कारणों से उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पाता है। असहाय निर्धन गरीब परिवारों के लोग बार-बार राशन डीलरों की दुकानों पर चक्कर लगाते रहते हैं। अधिकांश राशन डीलरों की दुकानों पर उपभोक्ताओं की लम्बी कतारें उस दौरान देखने को मिलती है, जिस समय वह उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री वितरित करते हैं, कई बार राशन डीलरों से उपभोक्ताओं की नोंक-झोंक भी हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में होती रहती है।