क्यो खून से लिखा खत ?

0
673

किच्छा। चीन की तर्ज पर भारत में भी जनसंख्या नियंत्रण काननू बनाने की मांग को लेकर नगर के वार्ड 11 स्थित सीता राम मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती के शिष्य यति  कृष्णानंद सरस्वती की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए रक्त से पत्र लिखकर देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के मांग करते हुए कहा कि, “जिस तरह देश में कई जगह दीपवाली के अवसर पर पटाखे जलाने पर रोक लगाई थी, ठीक उसी देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या को रोकने के लिए भी कठोरतम कानून बनाए जाएं, ताकी देश में असंतुलित रूप से बढ़ रही  जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सके।”

इस अवसर पर यति कृष्णानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि हमारे गुरू यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज एंव गुरू मां चेतननंद सरस्वती द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए रक्त से प्रधानमंत्री एंव सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए पत्र लिखने का अभियान शुरू किया गया।

जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए हमें देश की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और जब तक सरकार या सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक हमारा अभियान जारी रहेगा।