पुलिस कर्मियों के लिए लाईब्रेरी

0
1002

रुद्रपुर- पुलिस उपमहानिरीक्षक पूरन सिंह रावत ने पुलिस लाइन में निर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों को भी देखा। श्री रावत ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी का फीता काट कर उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा एवं बजाज के सहयोग से बनाई गई है।

इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। डीआईजी ने उद्घाटन के बाद उसमें रखी पुस्तकों को देखा। डीआईजी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी इन पुस्तकों का अध्ययन करके प्रतियोगी परीक्षा में बैठ सकते हैं। साथ ही अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं। कहा कि फैक्ट्रियों का सहयोग पुलिस कर्मियों का बौद्धिक विकास में सहायक साबित होगा। डीआईजी पूरन सिंह रावत ने बारावफात के मौके पर हुए हंगामे पर कहा कि स्थानीय अभिसूचना विभाग की रिपोर्ट को क्यों नजरअंदाज किया गया, इसकी वह जांच कराएंगे। कहा कि जांच के बाद वह कार्रवाई कराएंगे।