हिंदी पिक्चर की तरह हो रही थी शराब तस्करी

0
2976

बीते बुधवार को ओरिएंट चौक में सी पी यू हॉक दो में तैनात एसआई भरत सिंह चौधरी सीटी अनुराग चीता 6 सीटी 115 मुकेश बंगवाल सीटी 695 पंकज मलाषी द्वारा एम्बुलेंस यूपी 23 टी 5028 में हरियाणा ब्रांड की 19 बोतल अंग्रेजी शराब वाईट एंड ब्लू अभियुक्त गण प्रवीण पुत्र गुलाब सिंह निवासी क़ानून्दा जिला झझर हरियाणा व राजेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी खरखोदा हरियाणा के कब्जे से बरामद की गई।यह एम्बुलेंस सिविल हॉस्पिटल सोनीपत की है दोषी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।