धर्म नगरी में खूब बिक रही है अवैध शराब पुलिस ने 7 पेटी के साथ किया दो तस्करों को गिरफ्तार

0
844

ऋषिकेश, पुलिस ने 7 पेटी देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 पेटी शरावब व एक कार बरामद की। शराब तस्करों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत जंगलात बैरियर देहरादून रोड से चैकिगं के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों दिलशेर खान पुत्र अनीस खान,निवासी-44ध्6 गांधी रोड, तथा शिवा सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी- सी 7 रिस्पना नगर नेहरू कॉलोनी,को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 पेटी अवैध देशी शराब जाफरान व टाटा इंडीगो कार बरामद की।