शराब की दुकान में तोड़फोड़

0
688

शराब के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चिंगारी इस कद्र भड़की है कि महिलाएं आए दिन शराब की दुकान बंद कराने को लेकर सड़कों पर उतर रही हैं। काशीपुर मे महिलाओं ने अंग्रेजी शराब की दुकान में तोड़फोड़ की। फिर देशी शराब के ठेका बंद कराने की मांग करने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा कर किसी तरह शांत किया।

गंगे बाबा रोड स्थित खुली अंग्रेजी शराब की दुकान पर मोहल्ला किला और रजवाड़ा की महिलाएं एकत्रित हुईं। महिलाओं ने दुकान हटाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। साथ अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर लगा लोहे का जाल व फ्लेक्सी बोर्ड उखाड़ दिए।

इसके बाद कुछ दूर स्थित देशी शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाएं पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि शाम होते ही शराबियों की महफिल सज जाती है। रास्ते से निकलने वाली महिलाओं व लड़कियों पर शराबी फब्तियां कसते हैं। साथ ही उनसे छेड़छाड़ भी की जाती है। ऐसे में रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

गुस्साई महिलाएं प्रदर्शन कर दुकान बंद कराने की मांग पर अड़ी रहीं। सूचना पर पहुंचे सीओ राजेश भट्ट, कोतवाल रचिता जुयाल व बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने महिलाओं को समझाया। इस दौरान महिलाओं ने कच्ची शराब बंद कराने की भी मांग की। हालांकि सीओ भट्ट ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि जब तक प्रशासन की तरफ से दुकान के खुलने का निश्चित नहीं हो जाता तब अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।