हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया कि सर्वव्यापी स्वच्छता कवरेज हासिल करने के प्रयासों में वृद्धि करने तथा स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की। इस मिशन के अंतर्गत खुले में शौच प्रथा से मुक्त, स्वच्छ एवं साफ-सुथरा परिसर बनाना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणाम, साफ-सफाई और पर्यावरण स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल आदि पर समुदाय के लिए जन-जागरूकता अभियान भी पूर्व से चलाये जा रहे हैं। विगत कई वर्षों से आमजन को प्रेरित भी किया जा रहा है। जिन कार्यालय परिसर में शौचालय निर्मित हैं, उनका उपयोग आमजन के लिए भी होता है। परन्तु प्रायः देखा जा रहा है कि फिर भी कई लोग अभी भी खुले में शौच आदि कार्य कर रहे हैं, जो भारत सरकार की प्रगतिशील एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के विपरीत है।कार्यालय परिसर में जो भी शौचालय बने हैं उनमें प्रत्येक समय सफाई, पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था हो तथा वह आम जनता के लिए भी खुला रहे।