लोहाघाट बूथ पर मतदान जारी,शाम तक नतीजे होंगे सबके सामने

0
749

कर्णकरायत बूथ संख्या 128 में मतदान जारी हो चुका है। 856 मतदाता करेंगे मतदान।शाम 5 बजे तक बूथ पर होगा मतदानय़आज शाम 6 बजे तक आयेगा परिणाम।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लोहाघाट सीट की एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नहीं खुलने से यहां के परिणाम का एलान नहीं हो सका है। निर्वाचन आयोग ने लोहाघाट सीट के एक मतदान केन्द्र पर फिर से  वोटिंग कराये जाने के आदेश दिये थे। यहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण बीच में ही मतगणना रोकनी पड़ी थी। राज्य के निर्वाचन कार्यालय ने कहा था कि कर्णकरायत में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में मतदान केन्द्र संख्या 128 पर पुन: मतदान कराया जाए। यहां तकनीकी खामी के कारण ईवीएम ने नतीजे दिखाना बंद कर दिया था जिससे प्रशासन को मतगणना रोकनी पड़ी थी।

15 मार्च यानी बुधवार को मतदान होगा। उसी शाम को मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित किये जाएंगे। जब ईवीएम बंद हुई तो भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल अपनी करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के खुशाल सिंह से 450 मतों से आगे चल रहे थे। भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुये 70 में से 56 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस केवल 11 सीटों पर सिमट गयी।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वहीं चंपावत जिले की दो विधानसभा सीटों में से एक लोहाघाट का नतीजा घोषित नहीं हो सका है। लोहाघाट सीट की एक ईवीएम को छोड़कर भाजपा को अभी यहां 489 वोटों की बढ़त है।