युवा अौर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
754

पूर्व प्रधान गल्जवाडी ग्रामसभा, देहरादून ने सूचना दी गई कि संतला देवी मंदिर आने जाने वाले रास्ते में ऊपर चढ़ाई में जंगल के अंदर पेड़ पर एक पुरुष व एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट पुलिस टीम रवाना हुए जहां करीब 2 किलोमीटर पर जंगल मे सुबह महिलाऐं घास और लकड़ी लेने गए थे। उन्होंने वहां एक पेड़ पर एक महिला व एक पुरुष को फांसी लगे देखा।

शवों पर कीडें व मक्खियां लगी थी, मौके पर घटना स्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई तथा ग्रामीणों से शवों की शिनाख्त के प्रयास कराई गई। मौके पर एक बैग मिला जिसमें एक नोट बुक मिली जिसमे मृतक का नाम वीरेंद्र एवं मृतिका का नाम प्रियंका पता चला तथा उसमें अंकित एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर पता चला गया कि यह नंबर सुमित्रा का है जो मृतक वीरेंद्र की बहन है तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनका भाई वीरेंद्र सिंह बहादुर व प्रियंका खत्री सोमवार से साथ गए हैं तथा दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वीरेंद्र अविवाहित है जबकि प्रियंका दो बच्चों की मां है।

।दोनों शवों को पेड़ से नीचे निकाला गया तथा मौके पर दोनों मृतकों के परिजन आए। मृतक वीरेंद्र की तलाशी में उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, दोनों के द्वारा आपसी प्रेम में आत्महत्या करना अंकित किया गया है। दोनों शवोंं का पंचायत नामा आवश्यक कारवाई करने के पश्चात शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया।