आखिर क्यों दुल्हन ने प्रेमी के साथ खाया जहर

0
752
घर से भागी नवविवाहिता और उसके प्रेमी ने  में जहर गटक लिया। युवक ने यहां संयुक्त चिकित्सालय पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया, कुछ देर बाद युवती की सांस भी थम ई। पौड़ी के थाना धूमाकोट के ग्राम देवलाड़ निवासी 21 साल की ममता की शादी 8 मई को धूमाकोट के पुलटांडा गांव के रणवीर से हुई थी। दस दिन पहले ममता अपने मायके आई थी। मंगलवार को ससुराल जाना था। सोमवार की सुबह वह अचानक घर से गायब हो गई।

परिजनों ने कई जगह तलाशा, दोपहर में पिता जगत सिंह ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर थाना धूमाकोट में दी। शाम को एक बस चालक ने युवती व उसके प्रेमी रामनगर के पीरूमदारा के रहने वाले प्रमोद को बेहोशी की हालत में कलखोड़िया बस स्टॉप के समीप पड़ा देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धूमाकोट ले गया।

पूछताछ में पता चला कि दोनों ने जंगल में जाकर जहर गटक लिया है। हालत बिगडऩे पर दोनों को देर रात रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती की हालत बिगड़ती देख रेफर कर दिया। इसके बावजूद परिजन उसे अन्यत्र नहीं ले गए। कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।