स्कूल के गैस सिलेंडर में लगी आग

0
641

चमोली जनपद के प्राथमिक विद्यालय देवलधार में गैस सिलेंडर में उस समय आग लग गई जब स्कूली बच्चों के लिए मीड-डे मील का भोजन पका रहा था। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने आपातकालीन नंबर 100 पर डायल भी किया लेकिन वह आउट ऑफ सर्विस बता रहा था, जिसको लेकर लोगों में खासा रोष व्याप्त है।


जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय देवलधार में सुबह नौ बजे जब भोजन-माता बच्चों के लिए भोजन बना रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। हो-हल्ला मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण तथा शिक्षकों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई। लोगों द्वारा आपातकालीन नंबर-100 पर भी डायल किया लेकिन वह नंबर आउट ऑफ सर्विस बता रहा था।

ऐसे में लोगों कि अपने व्यक्तिगत संबंधों से फायर सर्विस को सूचना दी लेकिन फायर सर्विस के पहुंचने तक लोगों ने आग बुझा दी थी। आपातकालीन नंबर के बंद होने से लोगों में खासा रोष है। क्षेत्र के सुशील डिमरी, दीनबंधू डिमरी, रमेश डिमरी व अन्य लोगों का कहना था कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपद में ही यह स्थिति है तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।