लड़कियों की शादी में ”मांगटीका” होगा टिहरी विधायक धन सिंह नेगी का तोहफा

    0
    10925

    टिहरी विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए धन सिंह नेगी ने एक ऐसी पहल की है जो उत्तराखंड राज्य के लिए बड़ी अहम पहॆल है।आपको बता दें कि बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार में टिहरी से जीतने वाले विधायक धन सिंह नेगी ने चुनाव जीतने के बाद यह ऐलान किया है कि अपने वेतन का आधा खर्चा वह विधवा और निराश्रित महिलाओं की बेटियों की शादी में खर्च करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जरुरतमंद लोगों का चुनाव वह खुद करेंगे।

    गौरतलब है कि विधायक बनने के साथ ही धन सिंह नेगी ने क्षेत्र के विकास के साथ ही गरीबों के भले का काम करना भी शुरु कर दिया है।विधायक नेगी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि गरीब बेटियों की शादी में वह खुद मांगटीका देंगे।आपको बता दें कि उत्तराखंड की परंपरा में मांगटीका एक अलग और महत्तवपूर्ण स्थान है।मंगटीका महिलों के श्रृंगार का अभिन्न अंग तो है ही साथ ही उत्तराखंड की परंपरा के अनुसार लड़की की शादी में लड़की के मामा उसको उपहार के तौर पर यह मांगटीका देते हैं जिसको पहना कर लड़की की विदाई की जाती है।

    विधायक धन सिंह नेगी के सौजन्य से यह बेहतरीन काम 1 अप्रैल से शुरु हो जाएगा।इसके साथ ही टिहरी को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए नेगी ने कदम उठाने शुरु कर दिए हैं।इको टूरिज्म के क्षेत्र में टिहरी का स्थान आगे बढ़ाने के लिए जुलाई महीने से बांज, परांश और देवदार के पौधों का रोपण किया जाएगा।साथ ही नई टिहरी में चिड़ियाघर और जंगली जानवरों के लिए रेस्कयू सेंटर भी बनाए जाऐंगे।

    विधायक नेगी के विकास की लिस्ट में नया पिकनिक स्पाट, जनता को रोज लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण की बात और उसके लिए डीएम को भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही आने वाले दो साल में सारज्यूला, कोशियारताल और काणाताल पंपिंग योजनाओं का निर्माण भी पूरा करवाने की बात विधायक धन सिंह नेगी ने की है।

    इन सबके साथ ही रानीचौरी और चंबा पेयजल योजना,निर्माणधीन बौराड़ी स्टेडियम,टिहरी बांध प्रभावित लोगों को भूमि आवंटन आदि पर काम करना विधायक का मुख्य लक्ष्य है।