मैड ने रिस्पना उद्गम स्थल पर चलाया सफाई अभियान

0
627

देहरादून। देहरादून के शिक्षक छात्रों के संगठन मेंकिग अ डिफरेन्स बाय बीइंग द डिफरेन्स (मैड) संस्था ने अपनी साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रविवार को एक सफाई एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया। अभियान के तहत संस्था ने रिस्पना पुनर्जीवन पर चल रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रिस्पना नदी के आसपास का कचरा साफ किया।

रविवार के अभियान के अंतर्गत लोगों में रिस्पना नदी का उद्गम स्थल को लेकर जागरुकता लाना था। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने नदी का उद्गम स्थल क्या है, वह कहां से निकल कर आती है, कहां मैली हो जाती है और कहां जल संवर्धन के प्रयास किए जा सकते है व नदी को पुराने स्वरूप में लाया जा सकता है इसे लेकर जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर उस क्षेत्र में फैले नाना प्रकार के कचरे जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन के पदार्थ आदि की सफाई के लिए संस्था ने अपने ही सदस्यों की विभिन्न टुकड़ियां बनाई। एक टुकड़ी का काम था नदी में उतर कर सफाई को अंजाम देना वहीं दूसरी टुकड़ी का काम था जो पैदल चलने के मार्ग में कूड़ा फैला हुआ था और जो झाड़ियों में फैला हुआ था, उसको साफ करना। एक टुकड़ी ने खास तौर पर इस ओर अपना ध्यान आकर्षित किया कि जो पर्यटक, परिवार आदि के साथ वहां आए उन्हें जागरूक किया जाए। युवाओं के इस अभियान को पर्यटकों और स्थानीय लोगों द्वारा न सिर्फ जमकर सराहा गया बल्कि पूरा सहयोग भी मिला। यह अभियान दिन तक चला जिसके बाद सभी सदस्य अपने अपने घर लौट गए। इस अभियान में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, राहुल गुरु, दक्ष रावत, शरद माहेश्वरी, पल्लवी भाटिया, सात्विक आदि ने अहम भूमिका निभाई।