मैड ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

0
568

देहरादून। अपने साप्ताहिक कार्यक्रमों को जारी रखते हुए देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने रविवार को रेस कोर्स इलाके के बन्नो चौक के पास सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। इसके बाद संस्था ने नेहरू कालोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को दीपावली पर कम से कम पटाखे फोड़ने की अपील की।

रविवार सुबह संस्था के लगभग दो दर्जन सदस्य पहले एश्ले हॉल पर एकत्र हुए। वहां से मैड की टोली दो हिस्सों में बटी और पहले कुछ लोग रेस कोर्स के पास बन्नो चौक के समीप फैले कूड़े के पास पहुंचे और वहां स्वछता अभियान शुरू किया। मैड के अध्यक्ष अभिजय नेगी ने बताया कि वहां पहले से ही तीन कूड़ेदान रखे गए थे, लेकिन लोग कूड़ा कूड़ेदान के बहार ही फेंकते हैं। उन्होंने कहा यह एक उदाहरण था कि लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता की कमी है।
बन्नो स्कूल के ग्राउंड के संयोजक वहां स्वयं मौजूद थे और उन्होंने मैड संस्था के अभियान पर प्रसन्नता ज़ाहिर की। इसी बीच दूसरी टीम ने नेहरू कालोनी में सफाई के साथ अपना स्वछता सर्वेक्षण किया। इस दौरान मैड सदस्यों ने घर-घर जाकर वह आम लोगों से उनके क्षेत्र की स्वछता संबंधी समस्याएं जानी। संस्था के लगभग 24 सदस्य लगातार चार घंटे काम करते रहे। अभिजय नेगी ने कहा कि मैड ने यह संकल्प लिया है कि वह प्रत्येक रविवार ऐसे ही समाज सुधार को समर्पित कार्यक्रम चलाते रहेंगे।