अब मदरसे भी होंगे हाईटेक, कवायद शुरू

0
697

देहरादून। मदरसा बोर्ड ने राज्य के मदरसों को हाईटक बनाने की कवायद शुरु कर दी हैं। इस कड़ी में अब अगले शिक्षण सत्र से छात्रों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन नामांकन करना होगा। इसके लिए उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।

राज्य में मदरसों की हालत सुधारने और यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को अन्य बोर्ड के समकक्ष लाने को मदरसा बोर्ड लगातार नए प्लान पर काम कर रहा है। मदरसों में हाईटेक शिक्षा देने के लिए भी मदरसा बोर्ड ने आवेदन के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम तैयार कर लिया है। इतना ही नहीं अब नामांकन करने के लिए बच्चे मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर घर से ही सीधे आवेदन कर सकेंगे। अगले सत्र से पूरी तरह से इसी प्रक्रिया पर काम किया जाएगा। फिलहाल इस सत्र के लिए पुरानी प्रक्रिया पर ही काम चलेगा।
इस दौरान मदरसा बोर्ड के उप रजिस्ट्रार अखलाक अहमद ने बताया मदरसा बोर्ड ने परीक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। साथ ही अब छात्रों को दस के बजाए मात्र छह एग्जाम देने होंगे।

अब होंगे सिर्फ छह पेपर:
मदरसा बोर्ड ने मदरसों का एग्जाम पैटर्न भी बदला है। अब मदरसों में पढऩे वाले बच्चों को दस की जगह छह ही पेपर देने होंगे। बोर्ड को उत्तराखंड बोर्ड के समकक्ष लाने के लिए एग्जाम पैटर्न बदला है। वर्तमान में मदरसों में दो प्रकार का सलेबस पढ़ाया जाता है पहला धार्मिक और दूसरा मॉडर्न। धार्मिक सलेबस की अब सिर्फ दो परीक्षाएं होंगी। जबकि मॉडर्न सलेबस में हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान में से छात्र को कोई भी चार विषय चुनने होंगे।

ये है मदरसों की स्थिति:
प्रदेश में फिलहाल 297 मदरसे हैं। इनमें से 42 मदरसे ऐसे हैं जो बोर्ड परीक्षा कराते हैं। साथ ही इन मदरसों में करीब तीस हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें से इस साल छह हजार से ज्यादा छात्रों के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।