पहली बार मराठी फिल्म करेंगी माधुरी दीक्षित

0
645

माधुरी दीक्षित अपने लंबे कैरिअर में पहली बार अपनी मातृ भाषा मराठी में बनने वाली फिल्म में काम करने जा रही हैं। इससे पहले भी कई बार उनको मराठी फिल्म में काम करने के प्रस्ताव मिले, जिनको माधुरी ने खारिज कर दिया। पहली बार उन्होंने किसी मराठी फिल्म में काम करने के लिए सहमति दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये एक महिला प्रधान फिल्म होगी, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा करेंगे। इसकी पटकथा विजय देवेस्कर और देवश्री शिवाड़कर मिलकर लिखेंगे। आरती शुभेदार, विजय रंगाचारी, अरुण रंगाचारी मिलकर इसका निर्माण करेंगे और इस साल के आखिर तक ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी। इसके अगले साल जून-जुलाई में रिलीज होने की संभावना है।

पहली मराठी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में माधुरी ने कहा कि इस फिल्म में उनको एक ऐसा किरदार करने का मौका मिला है, जो फिल्म देखने वाले हर दर्शक को सकारात्मक ऊर्जा का एहसास कराएगा।