कुख्यात सचिन खोखर के नाम से रंगदारी मांगने वाला नौकर गिरफ्तार

0
745

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने हरिद्वार जेल में बन्द कुख्यात बदमाश सचिन खोखर के नाम से अपने ही दुकानदार मालिक को धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले नौकर को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को कोतवाली गंगनहर में पत्रकारों से बातचीत में एसपी देहात मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि, “दो दिन पूर्व अनाज मण्डी के व्यापारी, नलिन गुप्ता,मौहल्ला राजपुताना, रुडकी को कुख्यात बदमाश सचिन खोखर के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी और उनसे 20 लाख रुपये मांगे।”

इस प्रकरण में मुकदमां दर्ज होने के बाद जब वरिष्ठ उप निरीक्षक चन्द्र मोहन, थानेदार यशवन्त खत्री व सिपाहियों कपिल व देवेन्द्र ने जांच की तो मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उन्होंने नलिन गुप्ता के नौकर इन्तजार अंसारी, ग्राम मखियाली, थाना लक्सर को हिरासत में लिया।

पूछताछ में इन्तजार ने पुलिस के समक्ष नलिन गुप्ता को धमकाकर रंगदारी मांगना की बात स्वीकार की। गौरतलब है कि कुख्यात सचिन खोखर छह वर्ष पूर्व हुए जेलर नरेन्द्र सिंह हत्याकांड व तीन वर्ष पूर्व हुई जेल के बाहर गैंगवार में भी शामिल रहा है।