रंगदारी मांगने पर युवक पर मुकदमा दर्ज

0
546

ज्वालापुर कोतवाली, हरिद्वार में पुलिस ने प्रेमिका की शादी तुड़वाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ प्रेमिका के होने वाले पति से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवक की पड़ोस में शादी होनी थी। बारात जाने से एक दिन पहले एक युवक ने दूल्हे को फोन कर धमकी दी थी। उसने दूल्हे को उसकी होने वाली पत्नी के अफेयर के बारे में बताया। इस पर दूल्हे ने बारात ले जाने से इंकार कर दिया था। साथ ही, दूल्हे पक्ष ने फोन पर धमकी देने वाले युवक अमजद निवासी पांवधोई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।

तहरीर में अमजद पर एक लाख रुपये मांगने और शादी तोड़ने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अमजद को जेल भेजा गया है।