युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

0
656

गांव रावली महदूद से अपहृत युवती को सिडकुल थाना पुलिस ने बरामद कर लिया और आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया।

थाना सिडकुल क्षेत्र के गांव रावली महदूद से एक माह पहले युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने कॉलोनी में रहने वाले परमेंद्र पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया था। परिजनों ने तलाश करने के बाद परमेंद्र के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। सिडकुल पुलिस व परिजन उसी दिन से अपहृत युवती की तलाश कर रहे थे। गुरुवार को सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि परमेंद्र युवती समेत बिजनौर में रह रहा है। आरोप था कि परमेंद्र ने उसे बंधक बनाया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस गुरुवार को बिजनौर पहुंची और एक मकान से परमेन्द्र व युवती को बरामद कर लिया। दोनों को हरिद्वार लाया गया।

युवक का शुक्रवार को चालान कर दिया गया। एसओ सिडकुल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवती को को उसके परिजनों को सौंप दिया।