अवैध शराब की नौ पेटी छत से बरामद

0
853

चमोली पुलिस ने लंगासू में एक मकान की छत पर अवैध रूप से रखी गई नौ पेटी अंग्रेजी शराब की पकड़ी है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

लंगासू चौकी इंजार्च उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट ने बताया कि रविवार को देर शाम मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर अपने घर गया है। सूचना पर पुलिस ने महिपाल उर्फ दम्मू के घर पर छापा मारा तो उसके मकान की छत से नौ पेटी अवैध शराब की पकड़ी गई।

अभियुक्त महिपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट के साथ सिपाही बल्लभ व होमगार्ड मनोज कुमार शामिल रहे।