हल्द्वानी एनएच 109 हाइवे में पेड़ गिरने से युवक की मृत्यु

0
754

हल्द्वानी। हाईवे पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। गौरापडाव के पास एनएच 109 में गिरा विशालकाय पेड़। पेड़ गिरने से एक दर्जन बाइकों कार सहित कई अन्य वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त। पेड़ गिरने से हाइवे में लगा जाम, प्रशासन जाम खुलवाने में जुटा। यह धटना सुशीला तिवारी अस्पताल के पास हुई । पुलिस मौके पर पहुंच गई है। टीपी नगर चौकी क्षेत्र की घटना।