सीसीटीवी कैमरा लगा रहे ​व्यक्ति की छत से गिरकर मौत

0
583

देहरादून। शहर के कारमेन स्कूल में सीसीटीवी कैमरा फिॉटिंग कर रहे एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। शनिवार को शाम करीब 03:30 बजे पुलिस कंट्रोल रुम से थाना डालनवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कारमेन स्कूल की छत से गिर गया। सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिसबल मौके पर गया। यहां मुकेश कोठियाल पुत्र भगत राम कोठियाल निवासी हरियावाला कंला नंदा की चौकी थाना प्रेमनगर, स्कूल में सीसीटीवी कैमरा फिॉटिंग कर रहा था। जिसका सीसीटीवी कैमरा फिटिंग करते समय संतुलन बिगड़ गया व छत से गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से दून अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।