ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0
663

एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गर्इ। जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को धनौरी क्षेत्र के बेगमपुर निवासी अजय (25) किराएदार के साथ बाइक से गांव बहादरपुर में म्हाड़ी के मेले से घर लौट रहा था। दोनों पथरी-रौ पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस तलाश रही है।