झोलाछाप के उपचार से सफाईकर्मी की मौत

0
696

रुद्रपुर,  सीने में दर्द के उपचार के लिए मोहल्ले में ही एक झोलाछाप के पास उपचार के लिए गए रम्पुरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। इससे भड़के परिजनों और पड़ोसियों ने जमकर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख आरोपी झोलाछाप फरार हो गया।

रम्पुरा के वार्ड नंबर सात निवासी 44 वर्षीय धर्मवीर, ग्रीन पार्क कालोनी में सफाई कर्मी का काम करता था। धर्मवीर के पुत्र ने बताया कि सुबह उसके पिता काम पर निकले। रास्ते में सीने में अचानक तेज दर्द होने पर वह घर लौट आए। इस पर वह धर्मवीर को लेकर मोहल्ले में ही संचालित एक क्लीनिक पर ले गए। आरोप है कि क्लीनिक संचालक ने धर्मवीर को दो इंजेक्शन लगा दिए। इससे उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजन धर्मवीर को निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती करने से इन्कार कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही धर्मवीर की मौत हो गई। इससे भड़के परिजन और आसपास के लोग झोलाछाप की क्लीनिक पर पहुंचे और वहां खूब हंगामा काटा। आक्रोशित लोगों को देख क्लीनिक खुली छोड़ झोलाछाप फरार हो गया।

रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।