एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु

0
667

डोईवाला को सूचना मिली कि हर्रावाला के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मृतक की शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस द्वारा सबको दून अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। आज उक्त व्यक्ति की पहचान नंदू राम पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम मंगलापुर थाना संग्रामपुर, मोतिहारी बिहार हाल पता- नकरौंदा, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मजदूरी का कार्य करता था।

पूछताछ में मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे तथा रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया था। उन्हें ज्ञात नहीं कि वह कब घर से बाहर निकला और हादसा हो गया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।