संदिग्ध हालात में सिपाही की मौत

0
616

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में जीआरपी के एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

थाना जीआरपी में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र रोजाना की तरह सोमवार रात 11 बजे रेलवे स्टेशन पर साथी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहा था। अचानक पुष्पेंद्र बेहोश होकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया, साथी पुलिसकर्मी घबरा गए। आनन-फानन में पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने शहर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। जीआरपी प्रभारी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। सिपाही पुष्पेन्द्र मूल रूप से पौड़ी जिले के पल्ली गांव का रहने वाला था। वर्तमान में भाऊवाला सहसपुर देहरादून में परिवार समेत रह रहा था। इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुष्पेंद्र 2006 में पुलिस में भर्ती हुआ था। शायद उसे हार्ट अटैक आया है। बाकी की जांच की जा रही है।