एटीएम कार्ड बदलकर निकाले युवक के 50 हजार

0
692

ऋषिकेश,  तीर्थनगरी ऋषिकेश में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । इसी श्रृंखला में 31 दिसंबर को टप्पेबाज ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 50,000 रुपये निकाल लिए। चंद्रेश्वर नगर निवासी पंडित राजेंद्र प्रसाद पुत्र पुरुषोत्तम दत्त पैन्यूली 31 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे लक्ष्मण झुला मार्ग पर नागलिया पेट्रोल पंप के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गए थे, लेकिन पैसे नहीं निकले।

इसी दौरान एक युवक आया और उसने पैसे निकालने की बात कहकर राजेंद्र से उसका एटीएम कार्ड ले लिया, लेकिन एटीएम कार्ड लेने वाले युवक ने कुछ ही देर बाद उन्हें उन का एटीएम लौटा दिया और वे अपना एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन से बाहर आ गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से मैसेज आया कि 50,000 निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को भी उत्सुक घटना की सूचना दे दी है लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला ।घटना की रिपोर्ट कोतवाली मैं दे दिए जाने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।