आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 20 लाख लूटे

0
740

देहरादून, राजधानी देहरादून स्थित कालीदास रोड पर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से दिन-दहाड़े 20 लाख रुपये की लूट हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैश कलेक्शन एजेंट आशुतोष गुप्ता जीएमएस रोड से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी उन्होंने अपनी बाइक कालिदास मार्ग पर साइड में खड़ी कर लघुशंका करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने उनकी आंख में मिर्च पाइडर झोंक दिया, जिससे आशुतोष को दिखना बंद हो गया। जब उनकी आंख खुली तो होश उड़ गए। बाइक से बैग गायब था। पीड़ित ने बताया कि बैग में 20 लाख रुपये की नकदी थी, जिसे लेकर युवक फरार हो गया। एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज से सबूत जुटाए जा रहे हैं।