पार्टी में रिवॉल्वर से गोली चलाना पङा महंगा

0
643

कल रात पैसिफिक गोल्फ एस्टेट के निकट हिल व्यू रेस्टोरेंट, सहस्रधारा रोड, राजपुर,देहरादून से फायरिंग की आवाज की सूचना थाना राजपुर को प्राप्त हुई। इस सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर, पुलिस टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर पहुँचकर पुलिस दल द्वारा जाँच/पूछताछ की तो पाया कि उपरोक्त रेस्टोरेंट में राजकुमार, रायपुर रोड, देहरादून की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इसी पार्टी में सम्मलित एक व्यक्ति जिसका नाम धीरेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 37 वर्ष ने जोश/आवेश में आकर अपनी लाईसेंसी रिवॉल्वर 12 बोर नंबर 65439 से कई हर्ष राउंड फायरिंग किये।

पुलिस टीम द्वारा धीरेन्द्र को उसके अपराध से अवगत करा कर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा रिवॉल्वर, 3 खोके कारतूस, लाइसेंस पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि पार्टी के दौरान जोश में आकर उसने अपने रिवॉल्वर से हवा में कई राउंड फायर किये।

अभियुक्त धीरेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध थाना राजपुर में 30 आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त के लाईसेंसी रिवॉल्वर की निरिस्ते करण की रिपोर्ट श्रीमान जिला अधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है।