व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
563

थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि कन्हैया विहार में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर मृतक व्यक्ति का नाम मंगेश कुमार जोशी, पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी कन्हैया, विहार थाना पटेलनगर, उम्र 50 वर्ष ज्ञात हुआ।

मृतक जल संस्थान में कार्यरत थे, पूछताछ में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया गया कि वह शराब पीने के आदी थे तथा कल रात शराब पीने के पश्चात वह दूसरे कमरे में सोने चले गए थे।

रात में उनकी पत्नी के द्वारा जाकर देखा तो उनका शव पंखे से लटका हुआ था, जिसे उनके द्वारा पड़ोसीयो की मदद से नीचे उतारा गया। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया।