पति-पत्नी के बीच विवाद में बीच-बचाव करना बड़े भाई को पड़ भारी

0
648

छोटे भाई को पत्नी के साथ लड़ता देख बड़े भाई को बचाव करना भारी पड़ गया। विवाद बढ़ने पर छोटे भाई ने पत्थर मारकर बड़े की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

बाजपुर, पति-पत्नी के बीच विवाद में बीच-बचाव करना बड़े भाई को भारी पड़ गया। बात बढ़ने पर हुई मारपीट में छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी।

ग्राम महेशपुरा में राजेशअपनी पत्न्नी से झगड़ा कर रहा था। बीच बचाव को आए बड़े भाई राकेश ने राजेश को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच पत्नी को छोड़ राजेश अपने बड़े भाई और भाभी से उलझ गया। इस दौरान गुस्साए राजेश ने भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगते ही राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची दोराहा पुलिस मामले की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि, “अभी तक पत्थर लगने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है, फिर भी ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।” परिवार की ओर से तहरीर आने पर मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई।