कौन है वो दारोगा जो भेज रहा था महिला को अश्लील एमएमएस

0
723

काशीपुर, जिस पुलिस के भरोसे आप अपनी सुरक्षा समझते है जब वहीं पुलिस आपके घर की आबरु पर बुरी नजर लगाये तो इसे आप क्या कहेंगे, जी हां, जनपद उधमसिंहनगर में पुलिस के एक दारोगा का एेसा ही कारनामा सामने आया है जिसने पुरे पुलिस की वर्दी को दागदार बना दिया है। काशीपुर के बांसफोडान चौकी मे तैनात इस दारोगा ने महिला को अश्लील एमएमएस भेजने के साथ ही सटोरियों से सांठगांठ कर सट्टे के कारोबार को अंजाम देने का काम किया है।

सटोरियों की सरगना क्या पुलिस बन गयी है या फिर सटोरियों के साथ पुलिस की मिलीभगत है? जो भी हो सटोरिये पुलिस की नाक के नीचे सट्टे का कारोबार कर रहे हैं, सट्टा रोकने के दावे करने वाली पुलिस की सटोरियों के साथ मिलीभगत सामने आने से जनपद के आला अधिकारियों के हो भी फाक्ता है, जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है।

ताजा मामला काशीपुर के बांसफोडान चौकी क्षेत्र का सामने आया है जहां कुछ दिन पूर्व पकडे गये एक सटोरिया ने राज खोला तो पता चला कि दारोगा के साथ मिलीभगत से ही सट्टे का कारोबार फलफूल रहा था, वहीं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो तत्काल दारोगा को पहले लाईन हाजिर किया गया बाद में सस्पेंड कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि सटोरियों से मिलीभगत के साथ ही दारोगा द्वारा एक महिला को अश्लीलल एमएमएस भेजे गये थे जिसकी जांच की जा रही है।