रंजिश के चलते मारी गोली, व्यक्ति गिरफ्तार

0
585

कोतवाली विकासनगर पर सूचना मिली कि पुल न:-2 के पास विकासनगर में एक व्यक्ति को किसी व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गयी है । घटना की सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घायल व्यक्ति विवेक को सरकारी अस्पताल विकासनगर में दाखिल कराया जिसे चोट की गम्भीरता को देखते हुए डाक्टरों द्वारा देहरादून हायर सैन्टर रैफर किया गया। गोली मारने वाले व्यक्ति की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना उसके परिजनो को रात को ही दे दी गई ।

घायल विवेक के पिता ने विकासनगर थाने में लिखित तहरीर दी कि गुरदयाल के साथ मेरा पुत्र विवेक घूमने आया था जिस परगुरदयाल ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया था। उक्त तहरीर पर  गुरदयाल के विरुद्द थाना विकासनगर में धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये जिस पर पुलिस टीम गठित कर गुरदयाल की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम ने गुरदयाल की फोटो लेकर सर्कुलेट कर स्थानीय सी.सी. टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली व गुरदयाल के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई।

गुरदयाल को आज कुल्हाल चैक पोस्ट से गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि, “रात में जब मैंने विवेक पर गोली मारी थी तो मैनें सोचा कि वह मर गया, तब मैंने पुलिस चैकिंग से बचने के लिए अपने तमंचे व कारतूश को पास में ही झाडी मे छुपा दिये थे। मेरा और विवेक की रंजिश थी जिस कारण मैं उसे मारना चाहता था।”

गुरदयाल से पूछताछ पर एक तमंचा 32 बोर , एक खोका कारतूस व एक जिन्दा कारतूस घटना मे बरामद किया गया।