लूट व हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार

0
632

कनखल पुलिस ने भगवा धारण कर एक आश्रम में रह रहे लूट व हत्या के प्रयास के आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ में लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि सुरेश चन्द्र भट्ट निवासी पिथौरागढ़ के खिलाफ 2003 में लूट व हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज हुआ था। आरोपी पिछले काफी समय से फरार था। इसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी भी हुए थे।

एसटीएफ की टीम ने बताया कि आरोपी कनखल स्थित संतोषी माता आश्रम में रह रहा था। इतना ही नहीं कई नामचीन लोग बाबा के सम्पर्क में थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पिथौरागढ़ जाएगी।