पकड़ा गया पिता का हत्यारा बेटा मानव

0
755
सम्पत्ति के लालच में अपनी मां के साथ मिलकर बेटे द्वारा की कयी हत्या का खुुलासा करने के बाद पुलिस लम्बे समय से हत्यारोपी बेटे की तलाश कर रही थी… जिसे पुलिस ने बमुश्किल से गिरफ्तार कर लिया है। करोडों की प्रोपटी के लालच में की गयी राजेश मान की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मृतक के हत्यारोपी पुत्र मानव मान को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफतार कर लिया । राजेश मान हत्यााकाड का खुलासा होने के बाद आरोपी मानव मान फरार चल रहा था । आपको बतादें मूल रुप से किच्छा निवासी राजेश मान ने रुद्रपुर में आवास बनाकर कुछ वर्ष पूर्व प्रोपटी का कारोबार शुरु कर दिया था । राजेश मान का अपनी पत्नी सीमा चौधरी से लम्बे समय से विवाद चल रहा था दोनों के विवाद के चलते राजेश मान व उसकी पत्नी कई वर्ष पूर्व रिश्ता तोडकर अलग रह रहे थे । राजेश मान की करोडों की प्रोपर्टी थी बावजूद उसने अपनी पत्नी सीमा चौधरी तथा उसके पुत्र मानव मान के नाम कुछ भी जायजाद दर्ज नहीं की थी । करीब एक वर्ष पूर्व राजेश मान अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। राजेश मान की गुमशुदगी की सूचना उससे अलग रह रही पत्नी सीमा चौधरी ने पुलिस में दर्ज करायी थी । हाई प्रोफाइल मामला होने के बाद भी करीब एक वर्ष तक पुलिस राजेश मान की गुमशुदगी का खुलासा नहीं कर पायी । गत 29 जुलाई को पुलिस ने राजेश मान हत्याकांड का खुलासा करते हुये उसकी पत्नी सीमा चौधरी व पुत्र मानव मान के दोस्त आशु को गिरफतार कर लिया था। पुलिस के अनुसार मानव मान ने अपने दोस्त आशु के साथ मिलकर एक वर्ष पूर्व  अपने ही पिता राजेश मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को नहर में फैंक दिया था। घटना के बाद से मानव मान फरार चल रहा था । आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी में दबिश दी और रुद्रपुर मार्ग स्थित नैक्सा शोरुम के पास से मानव मान को गिरफ्तार कर लिया है।