बाल यौन शोषण पर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा मेनका गांधी का संदेश

0
539

केंद्रीय महिला एवं समाज कल्याण मंत्री मेनका गांधी की पहल पर सिनेमाघर जल्दी ही फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू करने से पहले एक संदेश का प्रसारण किया करेंगे, जिसमें बाल यौन शोषण जैसे गंभीर अपराधों के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, ये संदेश मेनका गांधी द्वारा ही परदे पर दर्शकों को दिया जाएगा। इतना ही नहीं, खबरों के अनुसार, ये संदेश रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, शापिंग मॉल्स और सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किए जाने की योजना बनाई गई है। एक समाजिक संगठन के साथ मिलकर मेनका गांधी का मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है। इस बात के संकेत भी दिए गए हैं कि देश भर में यौन शोषण के अपराधों के प्रति अभियान चलाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन के क्षेत्रों की हस्तियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

कहा जा रहा है कि सिनेमाघरों में फिल्म के शो से पहले चलने वाला मेनका गांधी का संदेश तैयार हो गया है और इसे जल्दी ही लागू किया जाएगा। हवाई अड्डों, रेलवे, बस स्थानकों और दूसरे सार्वजनिक स्थलों से जोड़ने की योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सरकार की ओर से इस अभियान में मेगा सितारे अमिताभ बच्चन, उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय, विद्या बालन, रवीना टंडन, अनुपम खेर, सलमान खान, कामेडी कलाकार कपिल शर्मा और टीवी के दूसरे सितारों को भी जोड़ा जाने की कोशिश की जाएगी।