आम के हरे पेड़ों पर चली आरियां

0
692

एक तरफ सरकार पेड़ों को लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं भूमाफिया सरकारों के इस प्रयास को धत्ता बताते हुए हरियाली को समाप्त करके कंकरीट का जंगल खड़ा करने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर का है जहां पर कस्बे के पास एक बाग पर रात के अंधेरे में आरियां चला दी गयीं। रात्रि के समय आम के आठ हरे-भरे पेड़ों को बिना परमिशन के ही कटवा दिया। साथ ही कटे हुए पेड़ों की पहचान मिटाने के लिए सुबह के समय बाग में जेसीबी मशीन लगाकर जड़ों को उखड़वा दिया गया। आम के पेड़ काटने की सूचना पर उद्यान अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की तो मामला सही पाया। उद्यान विभाग अधिकारी अब बाग स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

बुधवार रात्रि सुल्तानपुर कस्बे के निकट स्थित एक बाग स्वामी ने अपने बाग में खड़े आम के आठ हरे-भरे पेड़ों को बिना परमिशन के ही कटवा दिया। कटे हुए पेड़ों की पहचान मिटाने के लिए गुरुवार की सुबह जेसीबी मशीन लगाकर आम के कटे पेड़ों की जड़ को भी उखड़वा दिया गया। गांव के पास बाग से कटे पेड़ों को देख किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी उद्यान विभाग अधिकारियों को दी। सूचना पाकर उद्यान विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
वहीं, सुल्तानपुर कस्बे के पास आम के बाग से बिना परमिशन हरे-भरे पेड़ काटे जाने का यह पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में आए दिन बिना परमिशन के बाग से आम के हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और उद्यान विभाग अधिकारी मोन बने हुए हैं। लक्सर क्षेत्र के उद्यान विभाग निरीक्षक चौधरी महिपाल सिंह का कहना है कि सुल्तानपुर के पास आम के बाग से बिना परमिशन आम के हरे भरे पेड़ों के काटे जाने का मामला सही है। अब बाग स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है।