जयपुर पंहुची कंगना मणिकर्णिका की टीम

0
682

सिमरन के बाद कंगना की एकमात्र आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की टीम जयपुर में डेरा डाले हुए है, जहां फिल्म का 15 दिन का शेड्यूल शुरु हुआ है। मीडिया में जयपुर से फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हुई हैं। इनमें कंगना फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। कंगना इस फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार की तैयारियों के लिए कंगना ने तलवारबाजी और घुड़सवारी की खास तौर पर ट्रेनिंग ली।

manikarnika

हैदराबाद में फिल्म के पिछले शेड्यूल के दौरान तलवारबाजी के सीन की शूटिंग के दौरान कंगना की नाक और आंख के बीच में चोट लग गई थी। इसके बाद भी कंगना ने शूटिंग जारी रखी। कहा जा रहा है कि इस शेड्यूल के बाद कंगना की इस फिल्म का अगला शेड्यूल हैदराबाद में होगा और दिसंबर के आखिर तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी और अगले साल अप्रैल में इसे रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म का निर्माण करने के लिए मणिकर्णिका नाम से कंगना ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरु की है। इसका निर्देशन साउथ के निर्देशक कृष कर रहे हैं, जो पहले अक्षय कुमार को लेकर गब्बर इज बैक फिल्म हिंदी में बना चुके हैं। बाहुबली के लेखक के विजयेंद्र राव इस फिल्म का लेखन कर रहे हैं। इस साल कंगना की इस फिल्म का बनारस में शानदार मुहूर्त हुआ था। इस साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म सिमरन के बाक्स आफिस पर असफल होने के बाद कंगना के कैरिअर के लिए ये फिल्म बहुत अहम मानी जा रही है।