अभिषेक चौबे की नई फिल्म में मनोज वाजपेयी

0
716

उड़ता पंजाब का निर्देशन करने के बाद अभिषेक चौबे की नई फिल्म में मनोज वाजपेयी काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमि पेड़णेकर को साइन किया जा चुका है। ये जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है।

फिल्म में मनोज से पहले आशुतोष राणा को भी कास्ट किया जा चुका है। महेश भट्ट के टीवी सीरियल स्वाभिमान में साथ काम कर चुके मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा ने जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी में साथ काम किया था। मनोज वाजपेयी इस साल नाम शबाना है में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे।

अगले साल फरवरी में उनकी फिल्म अय्यारी भी रिलीज होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर और मेहमान भूमिका में नसीरुद्दीन शाह हैं। अय्यारी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।