मनोज की फिल्म ‘रुख’ 27 अक्टूबर को होगी रिलीज

0
573

मनोज वाजपेयी की नई फिल्म रुख की रिलीज डेट तय हो गई है। ये फिल्म आगामी 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अतानु मुखर्जी ने किया है, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है। मनोज वाजपेयी के अलावा फिल्म की अन्य मुख्य भूमिकाओं में स्मिता तांबे, कुमुद मिश्रा और आदर्श गौरव ने काम किया है।

अमित त्रिवेदी ने इस फिल्म में संगीत दिया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो रिश्तों की भूलभुलैया में भटक जाता है। मनोज इसे बहुत संवेदनशील फिल्म मानते हैं और दावा करते हैं कि हर दर्शक इसे अपने साथ जोड़कर देखेगा। मनोज ने कहा कि ये उनके करियर की कठिन लेकिन ऐसी भूमिका थी, जिसे निभाकर उनको बतौर कलाकार संतुष्टी मिली।

मनोज की अन्य नई फिल्मों में नीरज पांडे की फिल्म अैय्यारी है, जो अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह एक गैप के बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। नीरज पांडे की फिल्म ए वेडनेस डे में दोनों ने यादगार रोल निभाए थे।