मानसरोवर यात्रा से पहला दल आया वापस

0
683

मानसरोवर यात्रा के पहले  दल मे दिनांक 14/6/2017 को 55 यात्री धारचूला से रवाना हुए थे आज दिनांक 30/6/2017 को सकुशल यात्रा करके वापस धारचूला एस डी आर एफ टीम सहित वापस आ गई है इसी दल की श्रीमती मीना पुरोहित उम्र 56 साल निवासी महाराष्ट्र जो गूंजी से आगे नाभिडांग मे आतेसमय घोड़े से गिर गई थी उसको हमारी टीम के कांस्टेबल जयकृत व राजेंद्र सिंह कल दिनांक 29/6/2017 को 2130 बजे सकुशल धारचूला ले आये हैं