अनियंत्रित बस पलटने से कई घायल

0
597

सिडकुल थाना क्षेत्र, हरिद्वार, में एक बस के पलट जाने से कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सिडकुल थाना क्षेत्र, ग्राम खारा टीला में सहारनपुर की एक बस पलट गई। बस में करीब पचास यात्री सवार थे, इन दिनों कांवड़ यात्रा चलने के कारण बस बिहारीगढ़ होकर हरिद्वार आ रही है। सहारनपुर डिपो की यह बस हरिद्वार से शिमला जा रही थी। सुबह बस जैसे ही ग्राम खारा टीला पहुंची तो पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। मामूली रूप से घायलों को चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

एसआई मनोज रावत ने बताया कि बस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए है। किन्तु सभी को मामूली चोंटें आई है। गंभीर रूप से कोई हताहत नहीं हुआ हैै। बताया कि बस कच्चे रास्ते में उतरने के कारण पलटी। बताया कि दो दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं।