जौनसार के 50 गांव अंधेरे में रहने को मजबूर

0
653
DEMO PIC

विकासनगर, कालसी क्षेत्र के अंर्तगत जौनसार में पिछले लंबे समय से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। विद्युत लाइन, विद्युत पोल और विद्युत सब स्टेशन की जर्जर हालत होने से क्षेत्रवासियों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है।
साहिया क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत जौनसार क्षेत्र के लगभग 50 गांव 33 केवी लाइन से पूरा जौनसार बावर क्षेत्र जुड़ा है। इस सब स्टेशन का 40 वर्ष पहले निर्माण किया गया था, जो अब जर्जर हालत में है। यहां हल्की हवा चलने या वर्षा होने पर कई दिनों के लिए विद्युत व्यवस्था बंद हो जाती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्युत सब स्टेशन में लगे फीडर भी काफी पुराने हो चुके हैं जो कभी भी खराब हो जाते हैं। इससे कई क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती हैं। इस समस्या के बारे में कई बार लिखित व मौखिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस संज्ञान में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 33 केवी विद्युत लाइन में विद्युत सब स्टेशन में नवनिर्माण की अति आवश्यकता है। ताकि क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि समय रहते हुए पुरानी मशीनों व फीडरों को जल्द सही कराया जाए। ताकि विद्युत संबन्धी परेशानी समाप्त हो जाए।