स्वच्छता पखवाड़े के लिए मास्टर ट्रेनरों का हुआ प्रशिक्षण

0
610

गोपेश्वर। चमोली जिले के ग्राम पंचायतों में चलाये जाने वाले ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पखवाड़े के दौरान ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
भारत सरकार द्वारा स्वच्छ ग्राम, कौशल पंजी तथा समृद्धि ग्राम नाम से तीन मोबाइल एप लाॅन्च किए हैं, जिनके माध्यम से पखवाड़े के दौरान गांवों का सर्वे कर आंकड़े सीधे भारत सरकार को उपलब्ध कराए जाने हैं।
स्वच्छ ग्राम एवं कौशल पंजी मोबाइल एप के माध्यम से जिले की सभी 613 ग्राम पंचायतों में सर्वे कर आवश्यक आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे, जबकि समृद्धि ग्राम मोबाइल एप पर मिशन अंत्योदय के तहत चयनित 116 ग्राम पंचायतों में गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए सर्वे कर डेटा सीधे भारत सरकार को उपलब्ध कराया जाना है।
मिशन अत्योदय वाले गांवों में सर्वे कार्य के लिए सरकारी कर्मचारी के बजाय स्थानीय लोगों के माध्यम से कराया जाएगा तथा सर्वे करने वाले व्यक्ति को मानदेय भी दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश भर में आगामी एक से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
उन्होंने एक अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम तथा दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से पखवाड़े को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीडीओ आनंद सिंह, जीएमडीआईसी डॉ. एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र लाल, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।