मां और पुत्र का स्नेह सिर्फ जीव में ही नहीं भगवान में भी होता है। बद्रीनाथ में भगवान नारायण अपनी माता मूर्ति से मिलने के लिए जब जाते हैं, तो इस उत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। भगवान और माता के मिलन के इस दृश्य को माता मूर्ति उत्सव कहा जाता है। इस बार यह उत्सव तीन सितंबर को होगा।
माता मूर्ति उत्सव बामन द्वादशी को मनाया जाता है। माता मूर्ति उत्सव इस बार तीन सितंबर को होगा जिसकी पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि हमेशा की तरह माता मूर्ति उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा।