बसपा सुप्रीमों मायावती 5 और 9 फरवरी को उत्तराखंड में करेंगी जनसभाएं

0
765

विधानसभा चुनाव में बसपा ने अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारें है लेकिन बसपा का फोकस ज्यादातर मैदानी इलाकों पर रहेगा।हरिद्वार और उधमसिंह नगर क्षेत्र में 20 सीटें हैं और बसपा को ज्यादा सफलता इन्हीं जिलों से मिली है।फिर से उसी रणनीति को अपनाते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती 5 फरवरी को सितारगंज में और 9 फरवरी को लक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगी।

अलग प्रदेश बनने के बाद बसपा ने हमेशा अपनी उपस्थिति विधानसभा चुनावों में दर्ज कराई है।2002 विधानसभा चुनाव में बसपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी।वहीं 2007 में बसपा ने 8 सीटें अपने नाम की।इसके बाद 2012 चुनाव में बसपा के हाथ केवल 3 सीटें आईं।जीतने वाली सीटों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्र थे और इसको ध्यान में रखकर बसपा ने एक बार फिर अपना निशाना इन्हीं क्षेत्रों को बनाया है।पिछले रिकार्डों को देखकर इस बार फिर बसपा मैदानी इलाकों में सफलता के अपने रिकार्ड को बरकरार रखने के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।