भौतिक व आर्थिक प्रगति को जानने के लिए एमडीडीए लगाएगा साफ्टवेयर

0
590

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिरकण में परियोजनाओं की भौतिक व आर्थिक प्रगति को तत्काल जानने के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर लगाया जाएगा। इस बाबत एमडीडीए उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साफ्टवेयर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

शनिवार को एमडीडीए में हुई बैठक में उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति के बारे में समय पर नहीं पाता चल पाने के कारण काम प्रभावित होता है। इसलिए ऐसा सिस्टम बनाया जाना जरूरी है, जिससे परियोजनाओं का भौतिक व वित्तीय प्रगति की जानकारी तत्काल मिल सके। इसके लिए प्रोजेक्ट फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर लगाया जाएगा। इस साफ्टवेयर से नेट बैंकिग भी की जा सकेगी। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी व संस्था को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि योजना प्रगति को संरक्षित करने के लिए मोबाइल एप भी विकसित किया जाएगा।